Surprise Me!

ऋषभ पंत की प्लाDस्टिक सर्जरी सम्पMन्ना, DDCA डायरेक्टर ने बोले- गड्ढे के कारण हुआ हादसा |

2023-01-01 7 Dailymotion

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के स्वास्थ्य में कुछ सुधार हुआ है... देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में उनके माथे की प्लास्टिक सर्जरी की गई..दर्द और सूजन कम न होने के कारण उनके घुटने और टखने का एमआरआइ दूसरे दिन भी नहीं हो सका..अभी उन्हें आइसीयू में ही रखा गया है..चार विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनका उपचार कर रही है..डीडीसीए सदस्य श्याम सुंदर शर्मा ने ऋषभ पंत से मुलाकात की है..श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि फिलहाल ऋषभ पंत की स्थिति बहुत बेहतर है | <br />#Risabhpant #caraccident #Dehradun

Buy Now on CodeCanyon